#nirmalasitharaman #budget2023 #bjp
बजट की तैयारियां जोरों पर हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2023-24 का बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी फुल बजट है। गुरुवार को परंपरागत हलवा सेरेमनी के साथ बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना के कारण पिछले दो साल यह आयोजन नहीं हो पाया था। हर साल बजट की तैयारी के लिए लॉक इन प्रोसेस से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है। हलवा सेरेमनी के बाद वित्त मंत्रालय के कुछ चुनिंदा अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं। इन लोगों को वित्त मंत्री का बजट भाषण होने के बाद ही बाहर निकलने की अनुमति होती है। हैं। ऐसा इसलिए होता है ताकि बजट से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक ना होने पाए।